नवीनीकृत हथियारों और उपकरणों के निर्यात के लिए दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दे रही है सरकार: राजनाथ

By भाषा | Updated: October 22, 2021 00:19 IST2021-10-22T00:19:45+5:302021-10-22T00:19:45+5:30

Government finalizing guidelines for export of upgraded arms and equipment: Rajnath | नवीनीकृत हथियारों और उपकरणों के निर्यात के लिए दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दे रही है सरकार: राजनाथ

नवीनीकृत हथियारों और उपकरणों के निर्यात के लिए दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दे रही है सरकार: राजनाथ

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को संसदीय समिति की बैठक में कहा कि सरकार फिलहाल मित्र देशों को नवीनीकृत हथियारों और उपकरणों के निर्यात के लिए दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दे रही है।

अधिकारियों के अनुसार, रक्षा मामलों पर संसदीय सलाहकार समिति की बैठक के दौरान मंत्री ने बेंगलुरु में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के पुराने हथियारों और उपकरणों को पहले रक्षा उद्योग द्वारा नवीनीकृत किया जाएगा और फिर उन्हें मित्र देशों को निर्यात किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सिंह ने अपने भाषण के दौरान समिति को बताया कि पुरानी रक्षा वस्तुओं का नवीनीकरण कर निर्यात के लिए ''कार्यान्वयन दिशानिर्देशों'' को ''अंतिम रूप दिया जा रहा है।''

अधिकारियों के अनुसार, सिंह ने समिति को बताया कि सरकार ने 2024-25 तक एयरोस्पेस और रक्षा वस्तुओं तथा सेवाओं में 35,000 करोड़ रुपये (5 बिलियन अमेरिकी डालर) के निर्यात का लक्ष्य रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government finalizing guidelines for export of upgraded arms and equipment: Rajnath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे