मानसून सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
By भाषा | Updated: July 14, 2021 11:54 IST2021-07-14T11:54:28+5:302021-07-14T11:54:28+5:30

मानसून सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
नयी दिल्ली, 14 जुलाई सरकार ने संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है।
सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलना सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की सर्वदलीय बैठकें सत्र आरंभ होने से पहले बुलाई जाती हैं।
मानसून सत्र 19 जुलाई को आरंभ होगा और 13 अगस्त को उसेा समापन होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।