सरकार ने सुरजीत एस भल्ला को आईएमएफ में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 1, 2019 20:23 IST2019-10-01T20:23:54+5:302019-10-01T20:23:54+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। नियुक्ति समिति ने भल्ला को कार्यभारत संभालने की तारीख से तीन साल के लिये या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, कार्यकारी निदेशक पद पर नियुक्त किया है। 

Government appointed Surjit S Bhalla as Executive Director in IMF | सरकार ने सुरजीत एस भल्ला को आईएमएफ में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Highlightsभल्ला को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में भारत की ओर से कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। सुरजीत भल्ला प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के पार्ट-टाइम सदस्य रह चुके हैं।

सरकार ने अर्थशास्त्री सुरजीत एस भल्ला को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में भारत की ओर से कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। एक आधिकारिक आदेश में यह कहा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। नियुक्ति समिति ने भल्ला को कार्यभारत संभालने की तारीख से तीन साल के लिये या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, कार्यकारी निदेशक पद पर नियुक्त किया है। 

प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और स्तंभकार सुरजीत भल्ला प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के पार्ट-टाइम सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Web Title: Government appointed Surjit S Bhalla as Executive Director in IMF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे