सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए त्रिस्तरीय दृष्टिकोण अपनाया है : स्वास्थ्य सचिव

By भाषा | Published: November 18, 2020 09:01 PM2020-11-18T21:01:50+5:302020-11-18T21:01:50+5:30

Government adopts a three-pronged approach to tackle Kovid-19: Health Secretary | सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए त्रिस्तरीय दृष्टिकोण अपनाया है : स्वास्थ्य सचिव

सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए त्रिस्तरीय दृष्टिकोण अपनाया है : स्वास्थ्य सचिव

नयी दिल्ली, 18 नवंबर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार ने त्रिस्तरीय दृष्टिकोण अपनाया है जो कि स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने और नयी भागीदारी करने पर अधारित है।

‘कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री’ द्वारा ‘एशिया हेल्थ 2020’ के शुरुआती सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मजबूत नेतृत्व, संवाद के साथ ‘‘समूची सरकार और पूरे समाज’’ का फैसला विज्ञान पर आधारित है।

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरा दृष्टिकोण पूर्व के प्रयासों को आगे बढ़ाकर, मौजूदा रणनीति, नयी प्रौद्योगिकी, मौजूदा भागीदारी को मजबूत कर और नयी भागीदारी बनाकर स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने का है । तीसरा दृष्टिकोण कोविड-19 से निपटने में हमारे प्रयास में मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल पहल को लेकर है।’’

चिकित्सा पेशेवरों के असमान वेतन पर चिंता जाहिर करते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉ. रणदीप गुलेरिया ने जोर दिया कि देश में गुणवत्तापूर्ण और एक समान चिकित्सा शिक्षा की जरूरत है । उन्होंने कहा, ‘‘इससे सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में कर्मियों के बेहतर इस्तेमाल में मदद मिलेगी। ’’

मालदीव के स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ शाह अब्दुल्ला माहिर और अंगोला की स्वास्थ्य मंत्री सिल्विया पौला वालेंटिम लुटुकुटा ने भी मंच को संबोधित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government adopts a three-pronged approach to tackle Kovid-19: Health Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे