वाराणसी में एक इंटर कॉलेज में नरकंकाल मिला

By भाषा | Updated: February 12, 2021 13:14 IST2021-02-12T13:14:05+5:302021-02-12T13:14:05+5:30

Got hell in an inter college in Varanasi | वाराणसी में एक इंटर कॉलेज में नरकंकाल मिला

वाराणसी में एक इंटर कॉलेज में नरकंकाल मिला

वाराणसी, 12 फरवरी वाराणसी में एक निजी विद्यालय की एक कक्षा में पिछले दिनों सफाई के दौरान नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी है।

कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के दौरान पलायन करने वाले लोगों के लिए विद्यालय में आश्रय स्थल बनाया गया था।

विद्यालय के प्रवक्ता एन के सिंह ने बताया कि यहां राहगीरों के लिए आश्रय स्थल बनाया गया था और हो सकता है कि उसी दौरान किसी राहगीर की मृत्यु हो गयी हो।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मैदान साफ कराया जा रहा था और उसी दौरान एक जर्जर कक्षा में बच्चों की नजर नर कंकाल पर पड़ी।

सिंह ने बताया कि मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी।

कैंट थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फॉरेंसिक टीम ने भी नमूने इकट्ठे किए है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Got hell in an inter college in Varanasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे