Gorewada Zoological Park: मोरनी ने दिए 7 अंडे, अंडों को कृत्रिम रूप से निषेचित कर..., गोरेवाड़ा प्राणी उद्यान की पहली घटना
By फहीम ख़ान | Updated: August 24, 2023 21:26 IST2023-08-24T21:25:04+5:302023-08-24T21:26:35+5:30
Gorewada Zoological Park: जानकारी के अनुसार 12 अगस्त रविवार को उद्यान परिसर की घास कटाई का काम किया गया.

photo-lokmat
नागपुरः गोरेवाड़ा प्राणी उद्यान में अंडों को कृत्रिम रूप से निषेचित कर मोर के 6 चूजों को जन्म दिया गया. इस तरह गोरेवाड़ा में अंडे को अंडों को कृत्रिम रूप से निशेचित कराए जाने का पहला मामला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 अगस्त रविवार को उद्यान परिसर की घास कटाई का काम किया गया.
इस दौरान घास में मोरनी ने दिए 7 अंडे दिखाई दिए थे. कुछ दिन तक अंडे के पास मोरनी के वापस लौटने का इंतजार किया गया. लेकिन मोरनी नहीं लौटी. इसे देखते हुए गोरेवाड़ा प्रबंधन ने अंडों को कृत्रिम रूप से निषेचित करने की व्यवस्था की. 21 अगस्त की देर रात अंडे से 2 चूजे बाहर आए.
इसके बाद 22 अगस्त को चार अंडों से 4 चूजों का जन्म हुआ. जबकि एक अंडा खराब हो गया. यह काम उद्यान संचालक शतानिक भागवत के मार्गदर्शन में कर्मचारी अविनाश शेंडे, धीरज गोडबोले और सागर कटोते की देखरेख में हुआ.