अगले साल तक तैयार हो जाएगा गोरखपुर एम्स : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: December 10, 2020 23:27 IST2020-12-10T23:27:16+5:302020-12-10T23:27:16+5:30

Gorakhpur AIIMS will be ready by next year: Chief Minister of Uttar Pradesh | अगले साल तक तैयार हो जाएगा गोरखपुर एम्स : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

अगले साल तक तैयार हो जाएगा गोरखपुर एम्स : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

गोरखपुर, 10 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि गोरखपुर में बन रहा एम्स अगले साल तक तैयार हो जाएगा।

योगी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी ‘स्वस्थ पूर्वी उत्तरप्रदेश-एक पहल’ की शुरुआत करते हुए कहा कि अगले वर्ष इस एम्स को जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘टीम भावना के साथ जब कार्य किया जाता है, तो उसके बेहतर परिणाम निश्चित रूप से परिलक्षित होते हैं। एम्स को भी इसी भाव के साथ कार्य करना होगा। एम्स से केवल गोरखपुर ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों और राज्यों को भी फायदा होगा।’’

इस अवसर पर योगी ने ‘ई-आरोग्य ऐप’ का उद्घाटन एवं स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि यह ऐप पंजीकरण, डिजिटल भुगतान, डिजिटल रिकॉर्ड आदि के लिए उपयोगी होगा।

एम्स द्वारा ‘स्वस्थ पूर्वी उत्तरप्रदेश -एक पहल’ संगोष्ठी के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि एम्स स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाना जाता है।

योगी ने पूर्वांचल में दशकों तक कहर ढाने वाली इंसफलाइटिस बीमारी का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने टीकाकरण के साथ ही विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बनाकर इंसेफलाइटिस को नियंत्रित करने के लिए अभियान चलाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gorakhpur AIIMS will be ready by next year: Chief Minister of Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे