फादर्स डे 2018 पर google ने बनाया doodle, पिता को बताया परिवार का सबसे बड़ा डायनासोर

By भाषा | Published: June 17, 2018 12:34 PM2018-06-17T12:34:27+5:302018-06-17T12:34:27+5:30

पिता को समर्पित ‘फादर्स डे’ हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।

Google Celebrate Father's Day by Doodle Splashes Colour And Symbolism | फादर्स डे 2018 पर google ने बनाया doodle, पिता को बताया परिवार का सबसे बड़ा डायनासोर

फादर्स डे 2018 पर google ने बनाया doodle, पिता को बताया परिवार का सबसे बड़ा डायनासोर

​​​​नयी दिल्ली, 17 जून: घर की मजबूत धुरी माने जाने वाले पिता का प्यार किसी खास दिन या खास मौके का मोहताज नहीं है। पिता भले ही अपने प्यार और दुलार का खुलकर इजहार ना करें लेकिन हमेशा परिवार के लिए हर समय वह सबसे बड़ा संबल बनकर खड़े रहते हैं। उनकी इसी भूमिका को सर्च इंजन ‘गूगल’ ने आज ‘फादर्स डे’ के मौके पर डूडल बनाकर दर्शाया है।


पिता को समर्पित ‘फादर्स डे’ हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। गूगल के डूडल में पिता के प्रति अभिव्यक्ति डायनासोर के छह सदस्यीय एक परिवार के जरिये व्यक्त की गई है। इसमें सबसे आगे सबसे बड़े डायनासोर को परिवार के मुखिया यानी पिता के रूप में दिखाया गया है जिसकी छत्रछाया में परिवार सुरक्षित आगे बढ़ रहा है।

यह डूडल इसी साल ‘मदर्स डे’ पर बनाए डूडल से प्रेरित है। ‘मदर्स डे’ पर भी एक बड़े और एक छोटे डायनासोर के ऊपर अलग-अलग रंग के पंजे बनाकर डूडल को दर्शाया गया था।

वर्ष 2017 में भी ‘मदर्स डे’ और ‘फादर्स डे’ के डूडल एक ही थीम कैक्टस पर बनाए गए थे। ‘मदर्स डे’ हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।

Web Title: Google Celebrate Father's Day by Doodle Splashes Colour And Symbolism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे