सोना तस्करी मामला: प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 19, 2021 17:03 IST2021-03-19T17:03:07+5:302021-03-19T17:03:07+5:30

Gold smuggling case: a case against Enforcement Directorate officials | सोना तस्करी मामला: प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

सोना तस्करी मामला: प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

तिरुवनंतपुरम, 19 मार्च केरल पुलिस ने सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश को मुख्यमंत्री पी विजयन के खिलाफ बयान देने के लिए कथित तौर पर मजबूर करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि यह मामला अपराध शाखा टीम की ओर से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर दो दिन पहले दर्ज किया गया। अपराध शाखा एक वॉयस क्लीप (ऑडियो) के जारी होने की जांच कर रही है और इस क्लीप में सुनाई देने वाली आवाज कथित तौर पर सुरेश की है।

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने मामले के दर्ज होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन वह इसका कानूनी तौर पर सामना करेंगे। प्राथमिकी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय के जिन अधिकारियों ने पिछले साल 12 और 13 अगस्त को सुरेश से पूछताछ की थी, उन्होंने उन्हें फर्जी सबूत के लिए मुख्यमंत्री के खिलाफ ‘गलत’ बयान देने को मजबूर किया था।

सुरेश यहां संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास की पूर्व कर्मचारी थीं और वह राजनयिक चैनल के जरिए यहां पहुंचे 30 किलोग्राम मूल्य सोना तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी हैं। इसकी कीमत 14.82 करोड़ रुपये बताई गई है। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold smuggling case: a case against Enforcement Directorate officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे