जयपुर हवाई अड्डे पर सूटकेस के पहियो में छिपाकर लाया गया सोना जब्त
By भाषा | Updated: December 20, 2021 16:05 IST2021-12-20T16:05:42+5:302021-12-20T16:05:42+5:30

जयपुर हवाई अड्डे पर सूटकेस के पहियो में छिपाकर लाया गया सोना जब्त
जयपुर, 20 दिसंबर सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर अरेबिया के विमान से शारजहा से आये एक यात्री के दो सूट केस के पहियो में छिपाकर लाया गया करीब 17 लाख 20 हजार मूल्य का सोना पकड़ा है।
सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त बी बी अटल ने बताया कि शारजहा से जयपुर आये एयर अरेबिया के विमान से एक यात्री के दो सूट केस के पहियो में छुपाकर लाये गये 342.630 ग्राम सोने की आठ ठोस छडे़ जब्त की गई है। सोने की शुद्धता 99.99 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि सोने की कीमत 17 लाख 20 हजार रूपये आंकी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।