गोवा की प्रतिदिन 16 हजार लीटर तक मुफ्त पानी देने की योजना से डेढ लाख परिवार लाभान्वित होंगे: मंत्री
By भाषा | Updated: August 24, 2021 20:30 IST2021-08-24T20:30:58+5:302021-08-24T20:30:58+5:30

गोवा की प्रतिदिन 16 हजार लीटर तक मुफ्त पानी देने की योजना से डेढ लाख परिवार लाभान्वित होंगे: मंत्री
गोवा के लोक निर्माण मंत्री दीपक पौषकर ने मंगलवार को कहा कि सितंबर से प्रतिमाह 16000 लीटर पानी मुफ्त देने की योजना से प्रदेश में करीब डेढ़ लाख परिवार लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने संबोधन में इस योजना की घोषणी की थी। पौषकर ने कहा, ‘‘ 3.18 लाख पानी कनेक्शनों में डेढ़ लाख हर महीने 16000 लीटर तक पानी का उपयोग कर रहे हैं। सरकार ने इस योजना की बारीकियां तैयार कर ली हैं और वह उसे सफलतापूर्वक लागू करेगी। राज्य के जलाशयों में पूरी जनसंख्या की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त पानी है।’’ मंत्री ने कहा कि प्रदेश को रोजाना 60 करोड़ लीटर पानी की जरूरत होती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।