Coronavirus: GoAir की सभी इंटरनेशनल फ्लाइट सस्पेंड, कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 17, 2020 05:58 PM2020-03-17T17:58:38+5:302020-03-17T18:19:52+5:30

उड़ानों में कटौती के बीच गोएयर ने अपने कर्मचारियों को क्रमिक आधार पर बिना वेतन की छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है। 

GoAir suspend all international operations GoAir temporary rotational leave without pay program employees | Coronavirus: GoAir की सभी इंटरनेशनल फ्लाइट सस्पेंड, कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा

Coronavirus: GoAir की सभी इंटरनेशनल फ्लाइट सस्पेंड, कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा

Highlightsगोएयर ने 17मार्च से 15 अप्रैल तक अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की है।इन छुट्टियों की अवधि का वेतन नहीं दिया जाएगा।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए GoAir ने बड़ा फैसला लेते हुए मंगवार से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर दिया है। उड़ानों में कटौती के बीच गोएयर ने अपने कर्मचारियों को क्रमिक आधार पर बिना वेतन की छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है। 

कोरोना वायरस संकट के चलते दुनियाभर में कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं। इससे वैश्विक हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मौजूदा समय में हवाई यातायात में आ रही तेज कमी का उसने पहले कभी अनुभव नहीं किया था।



इसे देखते हुए उसने 17मार्च से 15 अप्रैल तक अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की है। बयान के अनुसार कंपनी ने कर्मचारियों को क्रमिक आधार पर अवकाश पर भेजने का फैसला किया है।

इन छुट्टियों की अवधि का वेतन नहीं दिया जाएगा। क्रमिक रूप से एक समय कुछ कर्मचारियों को कार्यस्थल से दूर रखा जाएगा। इससे कंपनी को उड़ानों की संख्या में कटौती के असर से निपटने में मदद मिलेगी।’’

Web Title: GoAir suspend all international operations GoAir temporary rotational leave without pay program employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे