Goa Election 2022: शुरुआती रुझान में लक्ष्मीकांत पारसेकर, उत्पल पर्रिकर अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे, पहले हो रही है डाक मतपत्रों की गिनती

By आजाद खान | Published: March 10, 2022 09:41 AM2022-03-10T09:41:13+5:302022-03-10T09:43:54+5:30

भाजपा द्वारा उन्हें टिकट देने से इनकार करने और मौजूदा विधायक दयानंद सोपटे को मांद्रे से मैदान में उतारने के बाद, उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा।

Goa Election 2022 Laxmikant Parsekar Utpal Parrikar ahead of their rivals in early trends counting of postal ballots is being done first | Goa Election 2022: शुरुआती रुझान में लक्ष्मीकांत पारसेकर, उत्पल पर्रिकर अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे, पहले हो रही है डाक मतपत्रों की गिनती

Goa Election 2022: शुरुआती रुझान में लक्ष्मीकांत पारसेकर, उत्पल पर्रिकर अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे, पहले हो रही है डाक मतपत्रों की गिनती

Highlightsगोवा में भाजपा लक्ष्मीकांत पारसेकर और उत्पल पर्रिकर आगे चल रहे हैं। पूर्व सीएम पारसेकर ने मांद्रे विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा था। पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है फिर ईवीएम की गिनती की जाएगी।

Goa Election 2022:गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो चिर विरोधी लक्ष्मीकांत पारसेकर और उत्पल पर्रिकर अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई। मतदान 14 फरवरी को हुआ था। 

पूर्व मुख्यमंत्री पारसेकर ने मांद्रे विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा था, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी सीट से भाजपा उम्मीदवार अतानासियो मोनसेराटे के खिलाफ मैदान में हैं। अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है। उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के जरिये डाले गए मतों की गणना की जाएगी। 

पारसेकर ने बुधवार को कहा था कि उन्हें चुनाव में जीत का भरोसा है, हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था कि क्या वह भाजपा का समर्थन करेंगे या नहीं। भाजपा द्वारा उन्हें टिकट देने से इनकार करने और मौजूदा विधायक दयानंद सोपटे को मांद्रे से मैदान में उतारने के बाद, उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा। 

गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना गुरूवार सुबह आठ बजे शुरु हो गई। विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसमें 79 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ गोवा जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पणजी के अल्टिन्हो में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में और साउथ गोवा जिले की 21 सीटों के लिए मडगांव शहर के दामोदर कॉलेज में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई।

Web Title: Goa Election 2022 Laxmikant Parsekar Utpal Parrikar ahead of their rivals in early trends counting of postal ballots is being done first

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे