पणजी, 26 मार्च गोवा प्रदेश महिला कांग्रेस समिति की प्रमुख प्रतिमा कुटिन्हो ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी का दामन थाम लिया।
गोवा प्रदेश महिला कांग्रेस समिति की उपाध्यक्ष बीना शांताराम नाइक को कुटिन्हो की जगह नियुक्ति दी गई है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘‘गोवा की सबसे सक्रिय युवा नेताओं में से एक प्रतिमा कुटिन्हो का आप में स्वागत करके बहुत खुश हूं। गोवा बदलाव चाहता है, गोवा चाहता है कि राज्य में ऐसे युवा नेता पार्टी का प्रतिनिधित्व करें।’’
संपर्क करने पर कुटिन्हो ने कहा कि वह नेतृत्व की कमी और प्रदेश में पार्टी के भीतर लड़ाई से तंग आ चुकी थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।