गोवा के नए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सीएम बोले- गवर्नर ने कोंकणी में ली शपथ, बहुत-बहुत स्वागत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2020 19:41 IST2020-08-19T19:41:26+5:302020-08-19T19:41:26+5:30

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि माननीय गवर्नर जी ने कोंकणी भाषा में शपथ ली। मैं गोवा की जनता, गोवा सरकार की तरफ से उनका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं।

Goa Bhagat Singh Koshyari takes oath new Governor Panaji He is also Maharashtra Governor additional charge Satya Pal Malik transferred Governor of Meghalaya | गोवा के नए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सीएम बोले- गवर्नर ने कोंकणी में ली शपथ, बहुत-बहुत स्वागत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और विधानसभा में विपक्ष के नेता दिगंबर कामत भी इस अवसर पर उपस्थित थे।  (photo-anI)

Highlightsभगत सिंह कोश्यारी ने यहां बुधवार को गोवा के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता ने कोश्यारी को इस पद की शपथ दिलाई।कोश्यारी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और मंगलवार को गोवा के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक का स्थानांतरण होने के बाद उन्होंने गोवा के राज्यपाल के तौर पर अतिरिक्त प्रभार संभाला है।

पणजीः भगत सिंह कोश्यारी ने गोवा के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भी हैं और उन्हें गोवा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

यह फैसला सत्य पाल मलिक के गोवा से स्थानांतरण और मेघालय के राज्यपाल के रूप में नियुक्त होने के बाद आया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि माननीय गवर्नर जी ने कोंकणी भाषा में शपथ ली। मैं गोवा की जनता, गोवा सरकार की तरफ से उनका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं।

भगत सिंह कोश्यारी ने यहां बुधवार को गोवा के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता ने कोश्यारी को इस पद की शपथ दिलाई।

कोश्यारी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और मंगलवार को गोवा के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक का स्थानांतरण होने के बाद उन्होंने गोवा के राज्यपाल के तौर पर अतिरिक्त प्रभार संभाला है। मलिक को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। कोश्यारी ने कोंकणी भाषा में शपथ ली। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और विधानसभा में विपक्ष के नेता दिगंबर कामत भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

Web Title: Goa Bhagat Singh Koshyari takes oath new Governor Panaji He is also Maharashtra Governor additional charge Satya Pal Malik transferred Governor of Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे