गो एयर का विमान आपात चिकित्सीय स्थिति में कराची में उतरा

By भाषा | Published: November 18, 2020 06:46 PM2020-11-18T18:46:30+5:302020-11-18T18:46:30+5:30

Go Air's plane landed in Karachi in emergency | गो एयर का विमान आपात चिकित्सीय स्थिति में कराची में उतरा

गो एयर का विमान आपात चिकित्सीय स्थिति में कराची में उतरा

नयी दिल्ली, 18 नवंबर रियाद से दिल्ली आ रहे गो एयर के एक विमान को एक यात्री को दिल का दौरा पड़ने के बाद मंगलवार को आपात चिकित्सीय स्थिति में कराची में उतारा गया। हालांकि बाद में उस यात्री की मौत हो गई।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को लेकर आ रही चार्टड उड़ान जी 8-6658 ने मंगलवार को प्राथमिकता के आधार पर उतरने की अनुमति मांगी और वह जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी।

उन्होंने बताया कि पुरूष यात्री को दिल का दौरा पड़ा था। अधिकारी के अनुसार बुधवार तड़के यह विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा और मृत यात्री को राष्ट्रीय राजधानी लाया गया।

बुधवार को एक बयान में गो एयर ने कहा कि यात्रा के दौरान एक सवारी की तबीयत खराब हो जाने पर चिकित्सा आपातस्थिति के चलते विमान को कराची उतारा गया।

बयान के अनुसार विमान के कर्मियों ने तत्काल यात्री पर ध्यान दिया और विमान के कराची हवाई अड्डे पर उतरने से पहले उसे बार बार सीने को दबाकर रक्त परिसंचरण एवं सांस बहाली प्रक्रिया (सीपीआर) और अन्य विधि (एईडी) से गुजारा गया।

बयान में कहा गया है, ‘‘ (कराची) पहुंचने पर डाक्टरों और विमान कर्मियों के साथ समर्पित मेडिकल सेवा ने यात्री की देखभाल की लेकिन यह पाया गया कि सभी मेडिकल सहायता के बावजूद दुर्भाग्य से तबतक इस यात्री ने दम तोड़ दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Go Air's plane landed in Karachi in emergency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे