मानवता की रक्षा के लिए वैश्विक टीकाकरण समय की आवश्यकता: राजा कृष्णमूर्ति

By भाषा | Updated: May 29, 2021 20:32 IST2021-05-29T20:32:27+5:302021-05-29T20:32:27+5:30

Global vaccination is the need of the hour to protect humanity: Raja Krishnamurthy | मानवता की रक्षा के लिए वैश्विक टीकाकरण समय की आवश्यकता: राजा कृष्णमूर्ति

मानवता की रक्षा के लिए वैश्विक टीकाकरण समय की आवश्यकता: राजा कृष्णमूर्ति

नयी दिल्ली, 29 मई भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति का कहना है कि मानवता की रक्षा के लिए कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक टीकाकरण समय की आवश्यकता है क्योंकि कुछ ही लोगों के छूट जाने की सूरत में कोई भी सुरक्षित नहीं होगा।

कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे भारत जैसे देशों के लिए चिकित्सा सहायता को विस्तार दिए जाने के संबंध में अमेरिकी संसद में प्रस्ताव लाने वाले कृष्णमूर्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच द्वारा शुक्रवार को आयोजित वेबिनार को संबोधित कर रहे थे।

कृष्णमूर्ति के हवाले से मंच ने कहा, '' मानवता की रक्षा के लिए वैश्विक टीकाकरण मौजूदा समय की जरूरत है, जिसका मकसद दुनिया के सभी लोगों का टीकाकरण करना है क्योंकि, अगर कुछ लोग भी छूट गए तो कोई भी सुरक्षित नहीं होगा।''

वेबिनार के दौरान अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नरेंद्र रुस्तगी ने कहा, '' वैश्विक टीकाकरण के उद्देश्य की प्राप्ति के वास्ते हमे सीमित समय के लिए स्वैच्छिक लाइसेंस के साथ-साथ अनिवार्य लाइसेंस की नीति को उपयोग में लाना होगा। ऐसा करने से कंपनी और समाज दोनों को ही लाभ मिलेगा।''

उन्होंने कहा कि वायरस के विभिन्न स्वरूपों के प्रसार से अमेरिका में भी लोग अधिक चपेट में आ सकते हैं इसलिए वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए टीकाकरण सबसे बेहतर उपाय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Global vaccination is the need of the hour to protect humanity: Raja Krishnamurthy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे