लाइव न्यूज़ :

वैश्विक भुखमरी सूचकांक में पाकिस्तान और नेपाल से पीछे भारत, सरकार ने कहा- एजेंसी की पद्धति अवैज्ञानिक

By विनीत कुमार | Updated: October 15, 2021 19:45 IST

वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत की रैंकिंग फिसलने पर सरकार की प्रतिक्रिया सामने आई है। सरकार ने इस रिपोर्ट को लेकर कहा है कि इसे अवैज्ञानिक पद्धति से तैयार किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देवैश्विक भुखमरी सूचकांक की रिपोर्ट पर भारत सरकार ने उठाए सवाल, रिपोर्ट तैयार करने की पद्धति को अवैज्ञानिक बताया।इस रिपोर्ट में भारत फिसलकर 101वें स्थान पर पहुंच गया है, पाकिस्तान-बांग्लादेश और नेपाल बेहतर स्थिति में हैं।हिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से रिपोर्ट पर उठाए गए सवाल।

नई दिल्ली: भारत सरकार ने वैश्विक भुखमरी सूचकांक (Global Hunger Index 2021) की रिपोर्ट पर हैरानी जताते हुए कहा है कि एजेंसी द्वारा अपनाई गई पद्धति अवैज्ञानिक है। दरअसल इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत इस लिस्ट में और नीचे गिरकर 101वें स्थान पर पहुंच गया है।

पीआईबी पर जारी बयान के अनुसार महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से कहा गया, 'यह चौंकाने वाला है कि ग्लोबल हंगर रिपोर्ट 20201 ने एफएओ के कुपोषित आबादी के अनुपात के अनुमान के आधार पर भारत के रैंक को नीचे कर दिया है, जो जमीनी हकीकत और तथ्यों से परे है। इससे इस रिपोर्ट के लिए इस्तेमाल पद्धति पर सवाल खड़े होते हैं। ग्लोबल हंगर रिपोर्ट तैयार करने वाली कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्ट हंगर हिल्फ एजेंसियों ने रिपोर्ट जारी करने से पहले अपना उचित परिश्रम नहीं किया है।'

मंत्रालय ने कहा, 'उन्होंने ‘चार प्रश्न’ के एक जनमत सर्वेक्षण के परिणामों पर अपना मूल्यांकन किया है, जो गैलप द्वारा टेलीफोन पर किया गया था। इस अवधि के दौरान प्रति व्यक्ति खाद्यान्न की उपलब्धता जैसे अल्पपोषण को मापने के लिए कोई वैज्ञानिक पद्धति नहीं है। अल्पपोषण का वैज्ञानिक माप करने के लिए वजन और ऊंचाई की माप की आवश्यकता होती है, जबकि यहां शामिल पद्धति जनसंख्या के पूरी तरह से टेलीफोन पर अनुमान के आधार पर गैलप पोल पर आधारित है।'

बता दें कि वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021 की लिस्ट में भारत अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पिछड़ गया है।  वर्ष 2020 में भारत 94वें स्थान पर था।  

सहायता कार्यों से जुड़ी आयरलैंड की एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी का संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई रिपोर्ट में भारत में भूख के स्तर को ‘चिंताजनक’ बताया गया है। 

वर्ष 2020 में भारत 107 देशों में 94वें स्थान पर था। वही, अब 116 देशों में यह 101वें स्थान पर आ गया है। भारत का जीएचआई स्कोर भी गिर गया है। यह साल 2000 में 38.8 था, जो 2012 और 2021 के बीच 28.8 - 27.5 के बीच रहा। 

जीएचआई स्कोर की गणना चार संकेतकों पर की जाती है, जिनमें अल्पपोषण, कुपोषण, बच्चों की वृद्धि दर और बाल मृत्यु दर शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसी देश जैसे नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92) भी भुखमरी को लेकर चिंताजनक स्थिति में हैं, लेकिन भारत की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। 

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्ट्री
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वअपने ही दे रहे धोखा?, 2024 में 83000 हत्या, हर 10 मिनट में 1 महिला या लड़की की साथी या परिजन द्वारा हत्या, संयुक्त राष्ट्र आंकड़े

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

कारोबाररोजाना 3.56 घंटे घर में काम करती हैं महिलाएं?, हर साल 427.3 अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर अवैतनिक श्रम, खाना पकाने, घर की साफ-सफाई और परिवार के सदस्यों की देखभाल?

भारतपीएम मोदी 17 सितंबर को 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' करेंगे लॉन्च, जानें इस योजना के बारे में

भारतMukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: 10000 से 2 लाख तक की मदद?, सीएम नीतीश कुमार ने लॉन्च किया पोर्टल, जानें कैसे करें अप्लाई और पूरा प्रोसेस

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई