केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि मैं देश के लोगों से '112' आपातकालीन हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि इस ऐप को पूरे देश में लागू किया जा रहा है। इस मामले में उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर GRP पुलिस और हवाई अड्डों पर सीआरपीएफ के जवान देश भर में सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। यही नहीं 112 हेल्पलाइन ऐप को लागू करने के लिए राज्यों को धन स्वीकृत किया गया है।
आपको बता दें कि देश भर में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है। सरकार चाहती है कि इस ऐप के माध्यम से देश भर के लोग जुड़ें ताकि सुरक्षा को लेकर बेहतर काम किया जा सके। यही नहीं रेल यात्रा व हवाई यात्रा के दौरान भी लोगों की सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाए गए हैं।