कोरोना वायरस अपडेट दो

By भाषा | Published: November 12, 2020 04:05 PM2020-11-12T16:05:03+5:302020-11-12T16:05:03+5:30

Give corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट दो

कोरोना वायरस अपडेट दो

नयी दिल्ली, 12 नवम्बर बृहस्पतिवार को 'भाषा' से जारी कोरोना वायरस से जुड़़ी देश-दुनिया की प्रमुख खबरें इस प्रकार हैंः-

दि22 वायरस अदालत अस्पताल आईसीयू

कोरोना : दिल्ली सरकार को 33 निजी अस्पतालों में 80 प्रतिशत आईसीयू बेड आरक्षित करने की अनुमति मिली

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को आप सरकार को 33 निजी अस्पतालों में 80 प्रतिशत आईसीयू बेड कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित करने की अनुमति प्रदान कर दी। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले काफी बढ़ रहे हैं।

प्रादे46 तमिलनाडु वायरस

कोविड-19 : तमिलनाडु ने सामाजिक-राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों को दी गई अनुमति रद्द की

चेन्नई, तमिलनाडु सरकार ने 16 नवम्बर से अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति के साथ सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति देने के अपने आदेश को बृहस्पतिवार को रद्द कर दिया।

प्रादे20 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 986 नए मामले, 14 और मौतें हुईं

भुवनेश्वर, ओडिशा में 986 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से कोविड-19 के कुल मामले बुधवार को बढ़कर 3,05,986 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण 14 और मौतें होने से तटीय राज्य में मृतकों की संख्या 1,483 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रादे34 नोएडा वायरस

नोएडा में कोविड-19 के 170 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

नोएडा (उप्र) , कोविड-19 के संक्रमण की वजह से बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 170 ताजा मामले सामने आए। कोरोना वायरस से जनपद में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है।

दि6 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 86,83,916 हुए

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,905 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 86,83,916 हो गए। वहीं देश में अभी तक 80,66,501 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं।

दि15 वायरस अदालत मामले

अदालत ने दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए बृहस्पतिवार को ‘‘सब गतिविधियों को खोलने’’ के लिए आप सरकार पर सवाल उठाया।

प्रादे15 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 66 नए मामले, दो मौतें हुईं

पुडुचेरी, पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामले बढ़कर 36,179 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण दो और मौतें हुईं।

दि14 आईसीएमआर वायरस टीका ‘

कोविशिल्ड’ टीके के तीसरे चरण के ‘क्लिनिकल ट्रायल’ के लिए आईसीएमआर, एसआईआई ने पंजीकरण किया पूरा

नयी दिल्ली, पुणे स्थित ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एसआईआई) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने भारत में कोविड-19 के टीके ‘कोविशील्ड’ के तीसरे चरण के ‘क्लिनिकल ट्रायल’ के लिए 1,600 प्रतिभागियों का पंजीकरण पूरा होने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

दि3 स्मृति ईरानी वायरस कोविड-19 : संक्रमण मुक्त हुईं स्मृति ईरानी

नयी दिल्ली, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह संक्रमण मुक्त हो गई हैं।

प्रादे3 झारखंड वायरस मामले

झारखंड में कोविड-19 से तीन और लोगों की मौत, 284 नए मामले सामने आए

रांची, झारखंड में कोविड-19 से तीन और लोगों की मौत दर्ज की गई है। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 913 तक पहुंच गया है।

प्रादे4 अंडमान निकोबार वायरस मामले

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 17 नए मामले, कुल मामले 4,494 हुए

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 4,494 हो गए।

प्रादे6 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 1,015 नए मरीज, तीन और लोगों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 1,015 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.54 लाख हो गई। वहीं, तीन और मरीजों की मौत के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,393 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Give corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे