नयी दिल्ली, 13 फरवरी भाषा की अलग-अलग फाइलों से शनिवार को जारी कोरोना वायरस से जुड़ी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-
दि22 वायरस दैनिक मौत
बीते 24 घंटे में 17 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से कोई मौत नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय
नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई है।
दि20 दिल्ली टीकाकरण दूसरी खुराक
टीकाकरण अभियान: लाभार्थियों को दूसरी खुराक मिलनी प्रारंभ
नयी दिल्ली, कोविड-19 टीकाकरण अभियान में शनिवार को उस वक्त तेजी आई जब चार सप्ताह पहले टीकाकरण अभियान शुरू होने के पहले दिन टीका लगवाने वाले कई लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली।
प्रादे37 महाराष्ट्र टीकाकरण
कोविड-19 : महाराष्ट्र में 15 फरवरी से शुरू होगा दूसरे दौर का टीकाकरण
मुंबई, महाराष्ट्र सरकार राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक 15 फरवरी से देना शुरू करेगी।
प्रादे81 तमिलनाडु टीकाकरण डोज
कोविड-19 टीका : तमिलनाडु में दूसरी खुराक देने के लिए टीकाकरण शुरू
चेन्नई, तमिलनाडु में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 28 दिन पूरे होने के बाद शनिवार से स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक देने का काम शुरू हुआ। अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही टीका आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगा।
प्रादे53 गोवा टीकाकरण
कोविड-19 टीके की दूसरी खुराकः गोवा सरकार ने टीकाकरण शुरू किया
पणजी,गोवा सरकार ने शनिवार से राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक देनी शुरू की।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र बोरकर ने बताया कि 28 दिन पहले टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को आज दूसरी खुराक दी गई।
प्रादे62 ओडिशा वायरस मामले
ओडिशा में कोविड-19 के 59 नए मामले सामने आए
भुवनेश्वर,ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में शनिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,36,101 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रादे102 गोवा वायरस मामले
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए
पणजी, गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,193 हो गई।
वि15 वायरस संक्रमण प्रोटीन
कोरोना वायरस कैसे इंसानी कोशिकाओं पर कब्जा जमा लेते हैं, नए अध्ययन में डाला गया प्रकाश
बर्लिन, वैज्ञानिकों ने इंसानी प्रोटीन के उस हिस्से की पहचान की है जिसका इस्तेमाल नया कोरोना वायरस मेजबान कोशिकाओं की प्रक्रियाओं पर कब्जा जमाने के लिये कर सकता है। यह अध्ययन कोविड-19 के उपचार के लिये उन्नत दवा विकसित करने में और सहायक हो सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।