कोरोना वायरस अपडेट दो
By भाषा | Updated: January 18, 2021 18:19 IST2021-01-18T18:19:15+5:302021-01-18T18:19:15+5:30

कोरोना वायरस अपडेट दो
नयी दिल्ली, 18 जनवरी सोमवार को ‘भाषा’ से कोरोना वायरस से जुड़े समाचार इस प्रकार हैं :
दि21 वायरस उपचाराधीन मरीज
कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या करीब 50 गुना : मंत्रालय
नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इसे एक बड़ी उपलब्धि करार देते यह जानकारी दी।
प्रादे66 उप्र वायरस मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत, 379 नये संक्रमित
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से चार मरीजों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों की संख्या 8,580 हो गई है जबकि 379 नये संक्रमितों के पाये जाने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,96,904 तक पहुंच गया है।
प्रादे65 अरुणाचल वायरस मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले
ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर सोमवार को 16,811 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रादे59 पुडुचेरी वायरस मामले
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 23 नये मामले आये सामने
पुडुचेरी, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नये मरीज सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 38,669 हो गयी।
प्रादे60 ओडिशा वायरस मामले
ओडिशा में सामने आये कोविड-19 के 134 नए मामले, एक और मरीज की मौत
भुवनेश्वर, ओडिशा में कोविड-19 के 134 नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को बढ़कर 3,33,444 हो गए। साथ ही, एक और व्यक्ति की इस वायरस से मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,901 हो गई।
प्रादे58 टीका व्यक्ति लीड मौत
मुरादाबाद : कोविड-19 का टीका लगने के एक दिन बाद स्वास्थ्यकर्मी की मौत
मुरादाबाद/लखनऊ, कोरोना वायरस का टीका लगवाने के एक दिन बाद यहां 46 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शव परीक्षण रिपोर्ट में मौत का कारण ‘ह्रदय और फेफड़ों संबंधी रोग’ बताया गया है।
वि19 वायरस ब्रिटेन टीका
ब्रिटेन में अब 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को भी लगेगा टीका
लंदन, ब्रिटेन में अब 70 साल और उससे ज्यादा उम्र तथा कोविड-19 से ज्यादा जोखिम का सामना कर रहे समूह के लोगों को भी टीके लगाने का निर्णय लिया गया है।
वि17 इजरायल फाइजर डाटा
इजरायल ने कोविड-19 टीके की खुराक के बदले चिकित्सा डाटा देने का करार किया
यरुशलम, कोरोना वायरस की महामारी से अपने लोगों को बचाने के लिए टीकाकरण में आगे बढ़ने के बाद इजरायल ने दवा निर्माता कंपनी फाइजर से करार किया है जिसके तहत वह मुश्किल से मिल रहे टीके की खुराक की आपूर्ति जारी रखने के बदले चिकित्सा संबंधी आंकड़ों को साझा करेगा।
वि18 वायरस चीन प्रांत
वायरस के बढ़ते मामलों के बीच चीनी प्रांत ने बढ़ाई पाबंदी
बीजिंग, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से जूझ रहे चीन के एक प्रांत ने एक बार फिर से शादी, अंतिम संस्कार और अन्य पारिवारिक आयोजनों पर लोगों के जुटने को लेकर कड़ी पाबंदी लागू की है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपराधिक आरोप के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।