युवती का शव खेत में मिला
By भाषा | Updated: January 19, 2021 18:32 IST2021-01-19T18:32:52+5:302021-01-19T18:32:52+5:30

युवती का शव खेत में मिला
जयपुर, 19 जनवरी राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक खेत में 20 वर्षीय युवती का शव मिला है।
भरतपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदिता राना ने बताया, “शव सुबह कुम्हेर क्षेत्र में खेत में बरामद किया गया था। शव को पोस्टमार्टम और पहचान के लिये स्थानीय अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।’’
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया युवती की गला घोट कर हत्या की गई लगती है, हालांकि वास्तविक कारणों का खुलसा पोस्टमार्टम के बाद हो सकेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।