बच्चियों से बलात्कार व उनकी हत्या हो रही, पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आएं:महाराष्ट्र के डीजीपी

By भाषा | Updated: September 12, 2021 19:33 IST2021-09-12T19:33:32+5:302021-09-12T19:33:32+5:30

Girls are being raped and killed, policemen should immediately act: Maharashtra DGP | बच्चियों से बलात्कार व उनकी हत्या हो रही, पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आएं:महाराष्ट्र के डीजीपी

बच्चियों से बलात्कार व उनकी हत्या हो रही, पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आएं:महाराष्ट्र के डीजीपी

मुंबई, 12 सितंबर महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि राज्य में पिछले कुछ दिनों में बच्चियों से बलात्कार व उनकी हत्या की घटनाएं हुई हैं और पुलिस को जल्द से जल्द उनकी जांच कर तथा दोषियों को गिरफ्तार कर 60 दिनों के भीतर अदालत में आरोप पत्र दाखिल करना चाहिए।

डीजीपी ने यह भी कहा कि पुलिस को छेड़खानी पर रोक लगाने के लिए रेलवे स्टेशनों व कॉलेजों आदि की निगरानी करनी चाहिए।

इस बीच, साकीनाका बलात्कार मामले के सिलसिले में राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम ने दिन में पांडे से मुलाकात की।

शुक्रवार तड़के साकीनाका में एक टेंपो में 34 वर्षीय एक महिला के साथ बलात्कार किया गया था और उसके गुप्तांगों व शरीर के अन्य हिस्सों पर लोहे की छड़ के घाव पाये गये थे। शनिवार को एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girls are being raped and killed, policemen should immediately act: Maharashtra DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे