पति के इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं करने पर घर लौटी युवती

By भाषा | Updated: January 7, 2021 19:09 IST2021-01-07T19:09:06+5:302021-01-07T19:09:06+5:30

Girl returns home after her husband does not accept Islam | पति के इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं करने पर घर लौटी युवती

पति के इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं करने पर घर लौटी युवती

औरैया (उप्र), सात जनवरी उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हिंदू प्रेमी से आर्य समाज मंदिर में विवाह करने वाली मुस्लिम युवती कथित रूप से अपने पति के इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं करने के कारण 17 दिन बाद वापस अपने घर लौट आई।

प्रदेश के जिले के बमाइन पुलिस चौकी प्रभारी देवी साह वर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि सेंगनपुर गांव की रहने वाली नाजरा (21) ने गत 21 दिसंबर को कुलगांव निवासी आकाश से आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था और अपना नाम बदलकर नेहा रख लिया था।

उन्होंने बताया कि लड़की का कहना है कि उसके पति आकाश ने इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं किया, जिसकी वजह से छह जनवरी को उसने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने पति के साथ ना रहने की इच्छा जताते हुए बयान दर्ज कराया। मजिस्ट्रेट ने युवती को उसके परिजन के साथ घर भेज दिया है।

वर्मा ने बताया कि नाजरा और आकाश के बीच प्रेम प्रसंग था, मगर अलग-अलग धर्मों के होने की वजह से उनके परिजन इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। गत 12 अक्टूबर को वे दोनों घर से कहीं चले गए थे।

उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को नाजरा के पिता अलाउद्दीन ने अयाना थाने में आकाश और उसके साथी राजकुमार के खिलाफ अपनी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा पंजीकृत करवाया था। मुकदमे में यह भी इल्जाम लगाया गया था कि उसकी बेटी अपने साथ 80 हजार रुपए नकद और लाखों रुपए के जेवरात भी ले गई है।

अयाना के थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि आकाश और नाजरा बुधवार को अयाना पहुँचे, और बमाइन चौकी इंचार्ज एसआई देवी साह वर्मा को अपने आर्य समाज से शादी करने के कागजात दिखाये। लड़की के बयान दर्ज करवाकर जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण करवाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl returns home after her husband does not accept Islam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे