जहरीली चाय पीने से बच्ची की मौत, चार बीमार; बहू गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 23, 2021 19:36 IST2021-08-23T19:36:44+5:302021-08-23T19:36:44+5:30

Girl dies, four sick after drinking poisonous tea; daughter-in-law arrested | जहरीली चाय पीने से बच्ची की मौत, चार बीमार; बहू गिरफ्तार

जहरीली चाय पीने से बच्ची की मौत, चार बीमार; बहू गिरफ्तार

बहराइच जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित मछियाही गांव में घर की बहू द्वारा सोमवार सुबह जहरीली चाय पिलाने से घर आए मेहमान के डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई तथा चार अन्य लोग बीमार हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि युवती अनीता जायसवाल का विवाह पिछले दिसंबर माह में मछियाही गांव के पूरन जायसवाल से हुआ था। अनीता की अपने ससुराल से अनबन रहती थी और वह किसी तरह उनसे छुटकारा पाना चाहती थी। एक दिन पहले ही अनीता मायके से लौटी थी। उन्होंने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सोमवार सुबह अनीता का पति घर पर नहीं था। त्योहार के कारण घर पर मेहमान आए हुए थे। आरोप है कि सुबह अनीता ने परिवार और मेहमानों के लिए चाय बनाई और उसमें अपने मायके से लाया हुआ जहरीला पदार्थ मिला दिया। चाय पीकर अनीता के ससुर पंचम जायसवाल (50), देवर जितेंद्र जायसवाल (22), ननद शिवानी (आठ), रक्षाबंधन पर घर आई मेहमान मौसेरी ननद की बेटी सृष्टि (तीन) और ननद के डेढ़ वर्षीय बेटे शिवांश की हालत बिगड़ने लगी। सिंह ने बताया कि सभी को स्थानीय मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान शिवांश की मृत्यु हो गयी। शेष चारों बीमार परिवारीजनों का इलाज चल रहा है। सभी की हालत स्थिर बतायी जाती है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला के देवर की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी अनीता जायसवाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एक सवाल के जवाब में सिंह ने बताया कि विवेचना और पूछताछ शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि ससुराल से छुटकारा पाने के पीछे महिला के प्रेम संबंध से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl dies, four sick after drinking poisonous tea; daughter-in-law arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kunwar Gyananjay Singh