गिरिराज सिंह ने अपने ऊपर हुए हमले के बाद थामा त्रिशूल, लिखा-त्रिशूल हमारा गौरव व स्वाभिमान
By एस पी सिन्हा | Updated: September 1, 2024 14:34 IST2024-09-01T14:32:13+5:302024-09-01T14:34:39+5:30
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा है कि त्रिशूल हमारा गौरव व स्वाभिमान है। हम-आप सब जब त्रिशूल की रक्षा करेंगे तो त्रिशूल से भी हमारी रक्षा होगी। धर्म के रक्षार्थ यह आवश्यक भी है और हमारा कर्तव्य भी है।

गिरिराज सिंह ने अपने ऊपर हुए हमले के बाद थामा त्रिशूल
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में अपने ऊपर हुए हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी त्रिशूल वाली फोटो लगाया है। इस फोटो में वह हाथ में त्रिशूल लिये नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि त्रिशूल हमारा गौरव व स्वाभिमान है। हम-आप सब जब त्रिशूल की रक्षा करेंगे तो त्रिशूल से भी हमारी रक्षा होगी। धर्म के रक्षार्थ यह आवश्यक भी है और हमारा कर्तव्य भी है। इससे पहले के पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं गिरिराज हूं और मैं हमेशा समाज के हितों के लिए बोलता रहूंगा, संघर्ष करता रहूंगा। इन हमलों से मैं डरने वाला नहीं।
#NewProfilePicpic.twitter.com/1E8q97j0ki
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 31, 2024
उन्होंने आगे कहा कि दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने और सहलाने वाले लोग आज देख लें कि किस प्रकार बेगूसराय बिहार सहित पूरे देश में लैंड जिहाद-लव जिहाद और साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बेगूसराय में मुसलमानों का मेरे प्रति जो रवैया रहा और जो नतीजे आए, उसके अनुसार योगी आदित्यनाथ ने सही कहा कि बटोगे तो कटोगे। अगर इस आदमी के हाथ में रिवाल्वर होता तो जिस तरह से इसने हमला किया, उसी तरह से मुझे मार भी देता। इसने बहुत ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया... मैं अपना काम जारी रखूंगा, मैं अपने लक्ष्य से नहीं भटकूंगा, मैं किसी की धमकी से नहीं डरूंगा, मैं अपना अभियान जारी रखूंगा। चाहे कितने भी आतंक फैलाने वाले लोग आ जाएं, मुझ पर इसका कोई असर नहीं होगा... मेरे क्षेत्र में मुसलमानों ने इतना विरोध प्रदर्शन किया, उसी का नतीजा है कि इनकी इतनी हिम्मत आ गई कि जब मैं जनता दरबार में था, तो सारे एसडीओ, डीएसपी की मौजूदगी के बावजूद इसने इतनी बदतमीजी से पेश आया..."
मैं मोहम्मद सैफी जैसे लोगों से नहीं डरता।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 1, 2024
लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास न रखने वाले लोग ही इस तरह के हमले करते हैं। pic.twitter.com/liWnrYLfve
वहीं, इसको लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह जैसी मानसिकता के नेताओं का जमकर विरोध होना चाहिए पर हिंसात्मक प्रतिरोध ठीक नहीं है। हालांकि, गिरिराज सिंह जैसे नेतागण सिर्फ जुबानी विषवमन कर हर दिन हिंसा को बढ़ावा देते हैं, आज जो उनके साथ हुआ उसके जिम्मेदार वह खुद हैं! उन्हें खुद दिल से पश्चाताप करना चाहिए!
बता दें कि शनिवार को बेगूसराय के बलिया प्रखंड में गिरिराज सिंह पर आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता शहजादुज्जमा उर्फ सैफी ने पहले मुर्दाबाद के नारे लगाए थे और उसके बाद मंत्री पर हाथ चला दिया था। जनता दरबार के समापन के बाद यह घटना घटी थी। हालांकि उसी समय कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया था। हमला करने वाला शख्स लखमिनियां वार्ड नंबर 25 का वार्ड पार्षद शहजादुज्जमा उर्फ सैफी है।