गिरिडीह पुलिस ने तीन अपराधियों समेत चार को गिरफ्तार किया
By भाषा | Updated: October 1, 2021 23:47 IST2021-10-01T23:47:25+5:302021-10-01T23:47:25+5:30

गिरिडीह पुलिस ने तीन अपराधियों समेत चार को गिरफ्तार किया
गिरिडीह, एक अक्टूबर गिरिडीह जिले की पुलिस ने तीन अपराधियों को दो देसी कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि एक हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को भी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित रेणु ने बताया कि सरिया थाना क्षेत्र में 65 हजार रुपये की लूट और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है और लूटी गई गाड़ी व 24 हजार रुपये नकदी के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
अमित रेणु ने बताया कि एक अन्य घटना में कोबाड जंगल में महिला की हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।