'गुलाम' अब हुए 'आजाद', लेकिन अमेठी पहले ही हो चुकी है आजाद- स्‍मृति ईरानी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कही यह बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 28, 2022 10:56 IST2022-08-28T10:54:02+5:302022-08-28T10:56:41+5:30

इस पर बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘कांग्रेस का अपना ही नेतृत्व, खासकर गांधी परिवार पर टिप्पणी कर रहा हैं, इसलिए इसमें हमें कुछ भी जोड़ने की जरूरत नहीं हैं।’’

ghulam nabi azad is now free but Amethi is already free bjp leader Smriti Irani took a jibe at Congress rahul gandhi | 'गुलाम' अब हुए 'आजाद', लेकिन अमेठी पहले ही हो चुकी है आजाद- स्‍मृति ईरानी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कही यह बात

'गुलाम' अब हुए 'आजाद', लेकिन अमेठी पहले ही हो चुकी है आजाद- स्‍मृति ईरानी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कही यह बात

Highlightsगुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि गुलाम नबी तो अब आजाद हुए है, अमेठी तो बहुत पहले ही आजाद हो चुकी है। ईरानी ने अमेठी में भाजपा के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़े सवालों के जवाब में यह बयान दिया है।

लखनऊ: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि गुलाम नबी अब ‘आजाद’ हुए हैं, लेकिन अमेठी तो बहुत पहले ही ‘आजाद’ हो चुकी है। 

स्मृति ईरानी ने क्या कहा

अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर यहां आईं ईरानी ने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने और पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़े सवाल पर शनिवार रात संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस का अपना ही नेतृत्व, खासकर गांधी परिवार पर टिप्पणी कर रहा हैं, इसलिए इसमें हमें कुछ भी जोड़ने की जरूरत नहीं हैं।’’ 

उन्‍होंने कहा कि गुलाम नबी अब ‘‘आजाद हुए हैं, लेकिन अमेठी तो बहुत पहले ही आजाद हो’’ चुकी है। 

अमेठी संसदीय सीट से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की नेता ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी संसदीय सीट से पराजित किया था। अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है और संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसका प्रतिनिधित्व किया था। 

ईरानी ने कहा कि पहले की अमेठी और आज की अमेठी में यही फर्क है कि पहले लोग यहां सत्ता को अपनी जागीर समझते थे, जबकि आज की अमेठी में सत्ता का नहीं, बल्कि सेवा का भाव है और यह इसके लिए जानी जा रही है। 

Web Title: ghulam nabi azad is now free but Amethi is already free bjp leader Smriti Irani took a jibe at Congress rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे