गाजियाबाद मंदिर हमला : सांप्रदायिक नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी

By भाषा | Updated: July 7, 2021 17:36 IST2021-07-07T17:36:33+5:302021-07-07T17:36:33+5:30

Ghaziabad temple attack: Warning of action against those who spread communal hatred | गाजियाबाद मंदिर हमला : सांप्रदायिक नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी

गाजियाबाद मंदिर हमला : सांप्रदायिक नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी

गाजियाबाद, सात जुलाई उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की पुलिस ने यहां के एक मंदिर के पुजारी के दो सहायकों की हत्या को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी ।

गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में गंग नहर के किनारे स्थित एक मंदिर के पुजारी और उसके दो सहायकों पर पिछले बृहस्पतिवार को नृशंस हमला किया गया । इससे पहले उन लोगों ने मंदिर परिसर में तीन लोगों को खाना खाने से मना किया था ।

इस हमले में एक सहायक प्रवीण की उसी दिन मौत हो गयी जबकि दूसरा सहायक देवेंद्र मंगलवार को दम तोड़ दिया । मंदिर के पुजारी विनोद भगत का उपचार चल रहा है ।

पुलिस ने हालांकि, यह स्पष्ट किया कि कथित हमलावर मंदिर परिसर में न तो मांस खा रहे थे और न ही शराब पी रहे थे जैसा कि सोशल मीडिया में एक वीडियो क्लिप के जरिये बताया जा रहा है।

गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक (देहात) आई राजा ने तीनों की पहचान नीतिन शर्मा, अश्विनी त्यागी और आकाश के रूप में की है । उन्होंने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे सभी कारागार में हैं ।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghaziabad temple attack: Warning of action against those who spread communal hatred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे