श्रीनगर के लाल चौक पर घंटाघर को जगमग रोशनी वाले तिरंगे से सजाया गया

By भाषा | Updated: August 15, 2021 00:13 IST2021-08-15T00:13:24+5:302021-08-15T00:13:24+5:30

Ghantaghar at Lal Chowk, Srinagar decorated with the tricolor lit up | श्रीनगर के लाल चौक पर घंटाघर को जगमग रोशनी वाले तिरंगे से सजाया गया

श्रीनगर के लाल चौक पर घंटाघर को जगमग रोशनी वाले तिरंगे से सजाया गया

श्रीनगर, 14 अगस्त श्रीनगर के लाल चौक पर स्थित प्रसिद्ध घंटाघर को 75वें स्वंतत्रता दिवस के मौके पर जगमग रोशनी वाले तिरंगे से सजाया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नगर निगम ने घंटाघर को तिरंगे की रोशनी से जगमग किया है। नगर निकाय ने टावर में नयी घड़ियां भी लगाई हैं।

श्रीनगर हवाई अड्डे सहित शहर और घाटी में कई प्रमुख इमारतों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रोशनी से सजाया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार को पर्यावरण के अनुकूल सामग्री जैसे चावल के दाने, मेवा, पत्ते, कपास, चूरा और फूलों की पंखुड़ियों से तैयार रंगोली से सजाया गया है।

इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि रविवार को यहां हरि पर्वत किले में जम्मू-कश्मीर के सबसे ऊंचे राष्ट्रध्वज में एक को स्थापित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghantaghar at Lal Chowk, Srinagar decorated with the tricolor lit up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे