पणजी, 27 जून गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने रविवार को कहा कि गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार 28 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को सिर्फ तीन दिन चलाना चाहती है।
एक बयान में जीएफपी प्रमुख विजय सरदेसाई ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार के इस कदम का विरोध करेगी, यह गोवा के लोगों के साथ अन्याय होगा क्योंकि चुने हुए प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने का पर्याप्त समय नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण 30 मार्च को बजट सत्र के सभी कामकाज में कटौती की गयी थी, जिन्हें आगामी सत्र में निश्चित रूप से पूरा किया जाना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।