केरल में पीएफआई की छात्र शाखा का महासचिव गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 13, 2020 16:02 IST2020-12-13T16:02:11+5:302020-12-13T16:02:11+5:30

केरल में पीएफआई की छात्र शाखा का महासचिव गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएफआई की छात्र शाखा के महासचिव रउफ शरीफ को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि केरल में तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उसे अधिकारियों ने पकड़ा था।
उन्होंने कहा कि शरीफ को शनिवार को धनशोधन निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया और केरल की एक अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ईडी सोमवार को उसकी हिरासत की मांग कर सकता है।
सूत्रों ने बताया कि शरीफ आपराधिक धनशोधन की जांच के मामले में ईडी के समन से ‘‘बच’’ रहा था। यह जांच केरल के इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ चल रही है। बताया जाता है कि शरीफ पीएफआई की छात्र शाखा कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया का महासचिव है।
सूत्रों ने कहा कि ईडी ने उसे पीएमएलए के तहत कई समन जारी किए थे, जिससे वह कथित तौर पर बच रहा था, जिसके बाद निदेशालय ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया।
उन्होंने बताया कि लुकआउट सर्कुलर जारी किये जाने के बाद उसे शनिवार को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने पकड़ा, जिसके बाद ईडी को सूचित किया गया और केंद्रीय जांच एजेंसी ने उसे हिरासत में ले लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।