जनरल रावत ने हथियारबंद ड्रोन, ‘लॉइटरिंग म्यूनिशन’ के प्राटोटाइप देखे
By भाषा | Updated: November 15, 2021 20:55 IST2021-11-15T20:55:51+5:302021-11-15T20:55:51+5:30

जनरल रावत ने हथियारबंद ड्रोन, ‘लॉइटरिंग म्यूनिशन’ के प्राटोटाइप देखे
नागपुर, 15 नवंबर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को शहर की अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान हथियारबंद ड्रोन (हेक्साकॉप्टर) और ‘लॉइटरिंग म्यूनिशन’ के ‘प्रोटोटाइप’ देख, जिसका निर्माण एक कंपनी द्वारा किया गया है।
‘लॉइटरिंग म्यूनिशन’ एक प्रकार की हथियार प्रणाली है, जिसमें यह लक्षित क्षेत्र के आस-पास घूमती रहती है और अपने लक्ष्य की खोज करती है तथा लक्ष्य का पता चलने पर हमला करती है। इन्हें ‘सुसाइड ड्रोन’ भी कहा जाता है।
उपकरण का निर्माण सोलर ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा किया गया है, जिसमें नागपुर स्थित सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड और इकनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड शामिल हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि पैक विस्फोटकों और संबंधित उपकरणों में अग्रणी इस समूह ने रक्षा प्रौद्योगिकियों में प्रगति के साथ तालमेल बिठाने एवं दुश्मन के खतरों का मुकाबला करने के लिए ड्रोन और ‘लॉइटरिंग म्यूनिशन’ के क्षेत्र में प्रवेश करने की चुनौती ली।
उन्होंने कहा कि समूह भारतीय सशस्त्र बलों के लिए एक नयी क्षमता लाने के लिए गोला-बारूद वितरण के लिए ड्रोन की एक श्रृंखला विकसित कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन ड्रोन का इस्तेमाल आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह की भूमिकाओं में किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।