जनरल बिपिन रावत ने विदाई संदेश में कहा, 'CDS बस एक ओहदा, टीम वर्क से ही मिलती है सफलता'

By विनीत कुमार | Published: December 31, 2019 11:04 AM2019-12-31T11:04:17+5:302019-12-31T11:09:39+5:30

जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को अपने विदाई संदेश में कहा कि सीडीएस बस एक ओहदा है और वह अकेला काम नहीं कर सकता। टीम वर्क ही सफलता दिला सकती है।

General Bipin Rawat recieves farewell guard of hounour says country is now better prepared for challenges | जनरल बिपिन रावत ने विदाई संदेश में कहा, 'CDS बस एक ओहदा, टीम वर्क से ही मिलती है सफलता'

चुनौतियों से निपटने के लिए देश अब ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार: जनरल बिपिन रावत (फोटो- एएनआई)

Highlightsजनरल बिपिन रावत को दिया गया दिल्ली में गार्ड ऑफ ऑनरजनरल रावत आज हो रहे हैं आर्मी चीफ के पद से रिटायर, बनेंगे देश के पहले सीडीएस

सेनाध्यक्ष पद से आज ही रिटायर हो रहे और साथ ही देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) भी बनने डा रहे जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि वे अपने नई भूमिका के बार में योजना पद ग्रहण करने के बाद ही बनाएंगे।

आर्मी चीफ के पद से अपने विदाई संदेश में रावत ने साथ ही नये सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरावणे को भी शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि नये सेना प्रमुख के नेतृत्व में सेना नई ऊंचाइयों को छूने में कामयाब होगी।

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मीडिया से बात करते हुए जनरल रावत ने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि सीडीएस बस एक ओहदा है। वह अकेला काम नहीं कर सकता। टीम वर्क ही सफलता दिला सकती है।'

अपने विदाई संदेश में जनरल रावत ने सभी सैन्यकर्मियों और उनके परिवारवालों का शुक्रिया किया। जनरल रावत ने कहा, मैं उन भारतीय सैनिकों को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में भी अपना काम कर रहे हैं।

जनरल रावत से जब ये पूछा गया कि क्या सेना देश के सामने खड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए अब ज्यादा अच्छे से तैयार है, उन्होंने कहा, 'हां हम ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार हैं।'

इससे पहले जनरल रावत ने दिल्ली में नेशनल वार मेमेरियल में पत्रकारों से कहा, आर्मी स्टाफ के चीफ के पद पर कई जिम्मेदारियां होंगी। अभी तक मैं केवल आर्मी स्टाफ के चीफ के तौर पर अपने काम पर ध्यान देता था। अब मेरे पास नया पद है। मैं बैठूंगा और भविष्य के लिए नई योजना तैयार करूंगा। मैं अपनी नई भूमिका पूरी तरह से निभाने की कोशिश करूंगा।'

Web Title: General Bipin Rawat recieves farewell guard of hounour says country is now better prepared for challenges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे