लाइव न्यूज़ :

गीता के लिए वर की तलाश, भावी दूल्हे से पहले मिलेंगी सुषमा स्वराज, "दहेज" भी तैयार

By भारती द्विवेदी | Updated: April 19, 2018 18:18 IST

फेसबुक पेज पर 10 अप्रैल को पोस्ट वैवाहिक विज्ञापन में में गीता को "भारत की बेटी" के रूप में संबोधित किया गया है।

Open in App

नई दिल्ली, 19 अप्रैल: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल के कारण भारत की गीता 14 साल बाद पाकिस्तान से वापस लौटी पाई थी। पाकिस्तान से भारत लाने के दौरान या उसके बाद भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गीता का पूरा ध्यान रखती हैं। भारत लौटने के बाद गीता को उसके परिवार से मिलवाने के लिए सुषमा स्वराज ने बहुत कोशिश की थी। लेकिन अब तक गीता के परिवार का पता नहीं चल पाया है। 

फिलहाल गीता इंदौर के गुमाश्ता नगर स्थित मूक-बधिर संगठन की देख रेख में है और अब उसकी शादी की बात चल रही है। गीता की शादी के लिए हर रोज नए रिश्ते आ रहे हैं। गीता का दुल्हा कौन होगा, उससे चुनने की जिम्मेदारी भी विदेश मंत्रालय के ऊपर है। विदेश मंत्रालय ना सिर्फ गीता की शादी का खर्च उठाएगा, बल्कि गीता जिसे भी लड़के से शादी करेगी उसे सरकारी नौकरी, घर और कार गिफ्ट में दिया जाएगा। 

खबरों के मुताबिक फेसबुक पर एक गैर सरकारी संगठन द्वारा वैवाहिक विज्ञापन पोस्ट किये जाने के 10 दिन के भीतर लगभग 20 लोगों ने गीता से शादी करने की इच्छा जताई है। मूक-बधिर समुदाय के अधिकारों के लिये काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानेंद्र पुरोहित ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कुछ दिन पहले मुलाकात के बाद उन्होंने गीता के लिये योग्य वर की तलाश के मकसद से फेसबुक​ पर वैवाहिक विज्ञापन पोस्ट किया है। यह विज्ञापन "रीयूनाइट गीता, ए डेफ गर्ल, विद फैमिली" नाम के पुराने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन विज्ञापन के आधार पर अब तक लगभग 20 लोगों ने बाकायदा अपने बायोडेटा के साथ गीता से शादी का प्रस्ताव भेजा है, जिनमें मंदिर का पुजारी और लेखक शामिल हैं। इनमें आठ युवक सामान्य हैं यानी वे गीता की तरह विशेष जरूरतों वाले नहीं हैं। पुरोहित ने बताया कि गीता से विवाह के इच्छुक लोगों की जानकारी उचित छानबीन के बाद विदेश मंत्रालय भेजी जा रही है।

गीता जिस भी लड़के को अपने लिए चुनेगी , पहले उसे सुषमा स्वराज से मिलवाया जाएगा। गीता से शादी करने के लिए कई लड़कों ने एनजीओ को अपना बायोडाटा भेजा है और कॉल करके शादी करने की इच्छा जताई है। इन सारे बायोडाटा को एनजीओ की तरफ से विदेश मंत्रालय भेजा गया है। चयनित बायोडाटा को सुषमा स्वराज देखेंगी और फिर लड़के से मिलेंगी। हालांकि आखिरी फैसला गीता का ही होगा। 

फेसबुक पेज पर 10 अप्रैल को पोस्ट वैवाहिक इश्तेहार में गीता को "भारत की बेटी" के रूप में संबोधित किया गया है। इसमें कहा गया है कि इस युवती के लिये 25 साल से ज्यादा उम्र के मूक-बधिर वर की जरूरत है जो नेक और स्मार्ट हो। इश्तेहार में स्पष्ट किया गया है कि गीता अपने लिये स्वेच्छा से वर चुनेगी। इसके बाद भारत सरकार इस सिलसिले में उचित कदम उठायेगी।

टॅग्स :सुषमा स्वराजविदेश मंत्री सुषमा स्वराज
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतइस दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी, इंतजार हुआ खत्म, सामने आई तारीख

भारतविवेक शुक्ला का ब्लॉग: दिल्ली पर फिर कायम हुआ महिला राज

ज़रा हटकेPak returned Geeta: छोरी ने गाड़े झंडे, 600 में से 411 अंक, पाकिस्तान से 2015 में भारत लौटीं गीता ने किया कमाल, नौकरी दो...

भारतHappy Women's Day 2024 Wishes: महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई संदेश

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई