'मुख्यमंत्री नहीं केवल मंत्री है अरविंद केजरीवाल, आम आदमी तो निर्दोष है बस उनके नाम पर बनी सरकार बेहोश है!'
By अमित कुमार | Updated: May 26, 2021 15:46 IST2021-05-26T15:46:26+5:302021-05-26T15:46:26+5:30
Gautam gambhir big attack on CM Kejriwal: दिल्ली में वैक्सीन की कमी को लेकर लगातार सियासी बयानबाजी कर रहे अरविंद केजरीवाल पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने तीखी टिप्पणियां की है।

गौतम गंभीर और अरविंद केजरीवाल। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Gautam gambhir big attack on CM Kejriwal: पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर अपना गुस्सा जाहिर किया है। दिल्ली में कोरोना के लिए विपक्ष अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है। गौतम गंभीर भी लगातार 'आप' को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं।
केजरीवाल पर हमला बोलते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि मेरा सवाल दिल्ली के मंत्री से है। मुख्यमंत्री इसलिए नहीं बोलूंगा क्योंकि मुख्य शब्द बहुत छोटा है लेकिन इसके मायने काफी ज्यादा बड़े हैं। मुख्य का मतलब है ईमनादारी, मुख्य का मतलब है जिम्मेदारी, मुख्य का मतलब है इंसानियत, मुख्य का मतलब है सच्चाई, मुख्य का मतलब है लोगों का दर्द समझना और उनकी तकलीफ के वक्त उनके साथ में खड़े रहना।
गंभीर ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए और भी कई मामलों का जिक्र किया। गंभीर ने कहा कोई इंसान अपनी नाकामी को छिपाने के लिए किस हद तक गिर सकता है अगर इस बात को आपको सीखना है तो फिर दिल्ली के विज्ञापन मंत्री से सीखें। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्पुतनिक वी के विनिर्माता दिल्ली को इस रूसी कोविड निरोधी टीके की आपूर्ति करने के लिए राजी हो गए हैं लेकिन टीके की कितनी खुराक मिलेंगी यह अभी तय नहीं हुआ है।
आम आदमी तो निर्दोष है बस उनके नाम पर बनी सरकार बेहोश है! #KejriwalVaccineFailpic.twitter.com/U86CzXsqKT
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 26, 2021
केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली में ब्लैक फंगस के करीब 620 मामले हैं और इसके उपचार में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की यहां पर कमी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पुतनिक वी के विनिर्माताओं के साथ बातचीत चल रही है लेकिन टीके की कितनी खुराकें मिलेंगी इस बारे में अभी कुछ तय नहीं हुआ है। हमारे अधिकारियों और टीका उत्पादकों के प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को भी मुलाकात हुई।
द्वारका के वेगास मॉल में दिल्ली के पहले ड्राइव इन थ्रु टीकाकरण केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मॉडर्ना और फाइजर के बनाए टीके बच्चों के लिए उपयुक्त हैं और केंद्र सरकार को बच्चों के टीकाकरण के लिए इन्हें खरीदना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को ऐसा एक और टीकाकरण केंद्र खोला जाएगा।