गंगोत्री मंदिर के कपाट खुले, किसी श्रद्धालु को आने की अनुमति नहीं

By भाषा | Updated: May 15, 2021 15:58 IST2021-05-15T15:58:35+5:302021-05-15T15:58:35+5:30

Gangotri temple doors open, no devotees are allowed to come | गंगोत्री मंदिर के कपाट खुले, किसी श्रद्धालु को आने की अनुमति नहीं

गंगोत्री मंदिर के कपाट खुले, किसी श्रद्धालु को आने की अनुमति नहीं

उत्तरकाशी (उत्तराखंड), 15 मई कोविड-19 के बढ़ते कहर के बीच गंगोत्री मंदिर के कपाट एक सादे समारोह में शनिवार को खोल दिए गए।

इस समारोह में मंदिर के पुजारियों और प्रशासन के कुछ लोगों समेत चुनिंदा लोग शामिल हुए।

गंगोत्री मंदिर के पुजारी रवींद्र सेमवाल ने बताया कि ‘अक्षय तृतीया’ के अवसर पर सुबह सात बजकर 31 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच और विशेष पूजा के साथ मंदिर के द्वार खोले गए।

उन्होंने बताया कि इस दौरान कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और प्रशासन एवं मंदिर समिति के चुनिंदा लोगों को इस समारोह में शामिल होने की अनुमति दी गई।

उन्होंने बताया कि मंदिर के कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई।

वैश्विक महामारी के मद्देनजर इस साल गंगोत्री मंदिर समेत उत्तराखंड में चारधाम यात्रा रद्द कर दी गई है, लेकिन नियमित पूजा के लिए मंदिरों के कपाट खोल दिए गए हैं।

यमुनोत्री के कपाट 14 मई को खोले गए थे। केदारनाथ के कपाट 17 मई और बद्रीनाथ के कपाट 18 मई को खोले जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangotri temple doors open, no devotees are allowed to come

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे