इंदौर में फर्जी अंकसूचियां बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 13, 2021 16:20 IST2021-09-13T16:20:39+5:302021-09-13T16:20:39+5:30

Gang making fake marksheets busted in Indore, gangster arrested | इंदौर में फर्जी अंकसूचियां बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार

इंदौर में फर्जी अंकसूचियां बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार

इंदौर (मध्यप्रदेश), 13 सितंबर इंदौर में पुलिस ने अलग-अलग राज्यों के स्कूल शिक्षा बोर्ड और विश्वविद्यालयों की फर्जी अंकसूचियां बनाने वाले गिरोह का सोमवार को खुलासा करते हुए इसके सरगना को धर दबोचा।

अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गुरुप्रसाद पाराशर ने संवाददाताओं को बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहर के तिलक नगर क्षेत्र में पकड़े गए आरोपी की पहचान सतीश गोस्वामी (32) के रूप में हुई है।

एएसपी ने बताया कि गोस्वामी के ठिकाने से छह कम्प्यूटर, दो प्रिंटर और 14 फर्जी अंकसूचियां जब्त की गई हैं। उन्होंने बताया, ‘‘हमें गोस्वामी के ठिकाने से दो रजिस्टर भी मिले हैं जिनमें 554 लोगों के नामों का उल्लेख है। हमें लगता है कि इन लोगों ने गोस्वामी के गिरोह के जरिये फर्जी अंकसूचियां बनवाई हैं।’’

पाराशर ने मामले की जांच के हवाले से बताया कि गोस्वामी का गिरोह इच्छुक लोगों से मोटी रकम वसूल कर उन्हें मध्यप्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र और राजस्थान के स्कूल शिक्षा बोर्ड तथा अलग-अलग विश्वविद्यालयों की फर्जी अंकसूचियां बना कर देता था।

उन्होंने कहा, "हमारा अनुमान है कि इस गिरोह ने पिछले कुछ महीनों के दौरान बड़ी तादाद में फर्जी अंकसूचियां बनाकर करीब 1.5 करोड़ रुपये जमा किए हैं। ये अंकसूचियां बनवाने वाले लोगों और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gang making fake marksheets busted in Indore, gangster arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे