समुद्री तूफान 'गज' पहुँचा तमिलनाडु, 76 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2018 08:59 IST2018-11-16T08:47:22+5:302018-11-16T08:59:57+5:30

भारतीय मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को ही गज तूफान के शुक्रवार को तमिलनाडु पहुंचने का अनुमान जताया था। गज तूफान तमिलनाडु के अलावा पुडुच्चेरी और आंध्र प्रदेश समुद्री तट को भी प्रभावित करेगा।

Gaja’ cyclone crossed the Tamil Nadu coast on 16 November morning | समुद्री तूफान 'गज' पहुँचा तमिलनाडु, 76 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया

गज तूफान में हवाओं की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा बतायी जा रही है। (पीटीआई फोटो)

बंगाल की खाड़ी से उठा गज तूफान शुक्रवार सुबह तमिलनाडु के समुद्री तट पर पहुँच गया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार गज तूफान नागापट्टिनम और वेदरन्नियम के करीब टकराया। इस गज तूफान में समुद्री हवाओं की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मापी गयी है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार गज तूफान का असर अगले कुछ घण्टों तक रहेगा। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार तमिलनाडु सरकार ने 76 हजार से ज्यादा लोगों को समुद्र तट से दूर किया गया है। तमिलनाडु सरकार ने राज्य के नागापट्टिनम, पुडुकोट्टई, रामनाथपुरम और तिरुवरुर समेत छह जिलों में करीब 331 राहत कैम्प बनाये हैं। 

मौसम विभाग ने मछुवारों को तमिलनाडु, पुडुच्चेरी और आंध्र प्रदेश के समुद्री इलाके में जाकर मछली मारने से मना किया है।

सरकार ने तूफान से प्रभावित होने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर है- 1070 और जिला स्तरीय हेल्प लाइन नंबर है- 1077

गज तूफान की वजह से शुक्रवार रात तमिलनाडु के कई जिलों में तेज बारिश और तेज हवाओं से कई पेड गिर गये। 


समय से पहले तमिलनाडु पहुंचा गज तूफान 

बृहस्पतिवार रात में एक मौसम बुलेटिन में कहा गया है तूफान के पहुंचने के दौरान इसकी रफ्तार 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है। इसके बाद इसकी रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने रात सात बजकर 50 मिनट पर एक बुलेटिन में कहा था कि तूफान का बाहरी असर पहले ही तट पर पहुंच गया है और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है।

नागपटि्टनम, तिरूवरूर, कुड्डालोर और रामनाथपुरम सहित सात जिलों में शैक्षाणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है और सरकार ने निजी कंपनियों और प्रतिष्ठानों से अपने कर्मचारियों को जल्द वापस भेजने को कहा ताकि वे शाम चार बजे से पहले घर पहुंच सकें। 

Web Title: Gaja’ cyclone crossed the Tamil Nadu coast on 16 November morning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे