G20 Summit: विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे पीएम मोदी, सूत्रों ने दी जानकारी

By मनाली रस्तोगी | Published: September 8, 2023 10:55 AM2023-09-08T10:55:41+5:302023-09-08T10:57:09+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर को पीएम मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

G20 Summit PM Modi to hold over 15 bilateral meetings with world leaders say sources | G20 Summit: विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे पीएम मोदी, सूत्रों ने दी जानकारी

फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।8 सितंबर को पीएम मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। आगामी सप्ताहांत में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के अधिकांश शीर्ष नेता भाग लेंगे।

8 सितंबर को पीएम मोदी मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 9 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन के अलावा प्रधानमंत्री ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 

अगले दिन पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे। सूत्रों ने कहा कि वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत यात्रा के दौरान हसीना के साथ उनकी बेटी साइमा वाजेद के भी आने की संभावना है। 

हसीना जी20 बैठक के मौके पर दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के साथ त्रिपुरा के साथ रेल संपर्क और रामपाल बिजली संयंत्र की दूसरी इकाई का उद्घाटन करेंगी। वह एक समझौते सहित कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगी, जो दोनों देशों के नागरिकों को दूसरे देश की यात्रा के दौरान डॉलर के बजाय स्थानीय मुद्रा में भुगतान करने के लिए रुपया-टका कार्ड की सुविधा प्रदान करेगा।

Web Title: G20 Summit PM Modi to hold over 15 bilateral meetings with world leaders say sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे