चुनाव आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ और बीएसपी सुप्रीमो मायावती के बाद अब एसपी नेता आजम खान और बीजेपी नेता मेनका गांधी पर सख्त कदम उठाया है। चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को भी चुनाव प्रचार से रोक लगा दी है। मंगलवार सुबह 10 बजे से मेनका गांधी को 48 घंटे और और आजम खान को 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार से रोका गया है।
जया प्रदा पर गलत तरीके की टिप्पणी करने पर आजम खान को चुनाव आयोग ने 72 घंटे के लिए प्रचार करने पर बैन कर दिया है। मंगलवार सुबह 10 बजे से आजम खान ना तो चुनावी रैली कर सकते हैं, ना कोई राजनीतिक बयान दे सकते हैं और ना ही कोई ट्वीट कर सकते हैं।
वहीं आचार संहिता का उल्लंघन करने पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर भी चुनाव आयोग ने 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है। मेनका पर ये बैन मंगलवार सुबह 10 बजे से लागू होगा। केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में सुल्तानपुर में चुनावी अभियान के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मुस्लिमों को वोट नहीं देने पर देख लेने की धमकी दी थी। जिसके बाद चुनाव आयोग के मुताबिक इन दोनों नेताओं ने प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
आजम खान के बोल
दरअसल आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आजम खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि अधिकारियों से डरने की जरूरत नहीं है।
मेनका गांधी के बोल
वहींस सुलतानपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने प्रचार के दौरान मुसलमानों से कहा था, 'चुनाव तो मैं जीत रही हूं, आप भी वोट दे देना वरना फिर काम कराने आओगे तब देखना।