1971 में भारत की ओर से बांग्लादेश को मान्यता देने की याद में मनाया जाएगा 'मैत्री दिवस’

By भाषा | Updated: December 2, 2021 22:03 IST2021-12-02T22:03:10+5:302021-12-02T22:03:10+5:30

'Friendship Day' will be celebrated in memory of India's recognition of Bangladesh in 1971 | 1971 में भारत की ओर से बांग्लादेश को मान्यता देने की याद में मनाया जाएगा 'मैत्री दिवस’

1971 में भारत की ओर से बांग्लादेश को मान्यता देने की याद में मनाया जाएगा 'मैत्री दिवस’

नयी दिल्ली, दो दिसंबर भारत की ओर से 1971 में बांग्लादेश को मान्यता देने की याद में छह दिसंबर को ‘मैत्री दिवस' मनाया जाएगा। यह 18 अन्य देशों में भी मनाया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च में बांग्लादेश की यात्रा पर गए थे जहां उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की थी और यह तय हुआ था कि इस दिन को मैत्री दिवस के तौर पर मनाया जाए।

बांग्लादेश की मुक्ति से 10 दिन पहले भारत ने छह दिसंबर 1971 को बांग्लादेश को मान्यता दे दी थी। भारत उन पहले मुल्कों में था जिसने बांग्लादेश के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मैत्री दिवस ढाका और दिल्ली के अलावा 18 देशों में मनाया जा रहा है।

उसने कहा कि ये देश बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंडोनेशिया, रूस, कतर, सिंगापुर, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जापान, मलेशिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका हैं।

मैत्री दिवस का आयोजन भारत और बांग्लादेश के लोगों के बीच गहरी और स्थायी मित्रता का प्रतिबिंब है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Friendship Day' will be celebrated in memory of India's recognition of Bangladesh in 1971

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे