असम में 18 से 45 साल की आयु के लोगों का मुफ्त में टीकाकरण होगा: हिमंता
By भाषा | Updated: April 21, 2021 13:36 IST2021-04-21T13:36:11+5:302021-04-21T13:36:11+5:30

असम में 18 से 45 साल की आयु के लोगों का मुफ्त में टीकाकरण होगा: हिमंता
गुवाहाटी, 21 अप्रैल असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार एक मई से 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों का मुफ्त में टीकाकरण कराएगी।
उन्होंने कहा कि पिछले साल कोविड-19 से निपटने के लिए मिली दान राशि का इस्तेमाल इस उद्देश्य के वास्ते किया जाएगा।
राज्य का स्वास्थ्य विभाग भारत बायोटेक को पहले ही टीके की एक करोड़ खुराक के लिए पत्र लिख चुका है।
सरमा ने मंगलवार देर रात ट्वीट किया, ‘‘असम 18 से 45 की आयु के सभी लोगों को मुफ्त में कोविड-19 का टीका उपब्लध करवाएगा। भारत सरकार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में टीका मुहैया करा रही है।’’
उन्होंने कहा कि असम आरोग्य निधि के लिए पिछले साल आवंटित राशि का इस्तेमाल टीकाकरण के लिए किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘आज ही हमने टीके की एक करोड़ खुराक के लिए भारत बायोटेक को ऑर्डर दिया है।’’
उल्लेखनीय है कि सरमा ने पिछले साल सितंबर में विधानसभा को बताया था कि 53,534 लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ राज्य सरकार की कोशिशों में मदद करने के लिए 116.1 करोड़ रुपये का दान असम आरोग्य निधि में दिया है।
उल्लेखनीय है कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।