राउरकेला सरकारी अस्पताल में जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क डायलिसिस सेवा शुरू

By भाषा | Updated: June 26, 2021 17:09 IST2021-06-26T17:09:39+5:302021-06-26T17:09:39+5:30

Free dialysis service started for the needy in Rourkela Government Hospital | राउरकेला सरकारी अस्पताल में जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क डायलिसिस सेवा शुरू

राउरकेला सरकारी अस्पताल में जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क डायलिसिस सेवा शुरू

भुवनेश्वर, 26 जून ओडिशा में राउरकेला सरकारी अस्पताल में निःशुल्क डायलिसिस सेवा शुरू की गई है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस सुविधा से उन लोगों को फायदा मिलेगा जो इसका खर्च वहन करने में सक्षम नहीं हैं।

राउरकेला के विधायक सारदा नायक और सुंदरगढ़ के कलेक्टर निखिल कल्याण ने शुक्रवार को इस इकाई का उद्घाटन किया।

कल्याण ने बताया कि इस डायलिसिस इकाई में चार मशीन है। इस सेवा की शुरुआत राज्य सरकार की ‘सहाय’ योजना के अंतर्गत की गई है। नायक ने कहा कि अधिक खर्च के कारण कई परिवारों के लिए मरीज का डायलिसिस कराना संभव नहीं होता।

अस्पताल के निदेशक संतोष स्वैन ने कहा कि सेवा से उन्हें लाभ पहुंचेगा जो सिर्फ इस प्रक्रिया के लिए कटक समेत अन्य इलाक़ों में जाते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Free dialysis service started for the needy in Rourkela Government Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे