असम के चार बाघ अभयारण्यों को कैट्स से प्रमाणन मिला

By भाषा | Updated: June 4, 2021 19:20 IST2021-06-04T19:20:17+5:302021-06-04T19:20:17+5:30

Four tiger reserves in Assam get certification from CATs | असम के चार बाघ अभयारण्यों को कैट्स से प्रमाणन मिला

असम के चार बाघ अभयारण्यों को कैट्स से प्रमाणन मिला

गुवाहाटी, चार जून असम के सभी चार बाघ अभयारण्य (टाइगर रिजर्व) को सरंक्षण के उच्च मानक की वजह से नेशनल कमिटी ऑफ कान्सर्वेशन अश्योर्ड टाइगर स्टैंड्डर्स (कैट्स) ने प्रमाणन प्रदान किया है। यह जानकारी शुक्रवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक यह प्रमाणन काजीरंगा, मानस, नामेरी और ओरंग बाघ अभयारण्य को प्राप्त हुआ है।

कैट्स मूल्यांकन राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा किया जाता है जो पयार्वरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मामलों के केंद्रीय मंत्रालस का स्थायी निकाय है।

एनटीसीए 17 पैमानों पर अभयारण्य के संरक्षण के स्तर का आकलन करता है। इन पैमानों में सामाजिक, सांस्कृतिक और जैविक ढांचा, प्रबंधन हेतु उपकरण, मानव-जंगली जीव प्रबंधन की योजना आदि शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four tiger reserves in Assam get certification from CATs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे