नोएडा (उप्र) चार मार्च जिले में सेक्टर-49 थाना पुलिस ने बरौला गांव के पास से बृहस्पतिवार को चार चोरों को गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-49 पुलिस बृहस्पतिवार सुबह गश्त पर निकली थी, तभी पुलिस को बरौला गांव के पास कुछ संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें रोका और उनकी तलाशी ली, तो इनके पास से देशी तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुआ।
सिंह ने बताया कि इन चारों की पहचान सुरेश, बृजभान, राधे और आशीष चौहान के तौर पर हुई है और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान इन्होंने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।