जम्मू कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन अब भी जारी
By निखिल वर्मा | Updated: April 22, 2020 10:09 IST2020-04-22T09:49:48+5:302020-04-22T10:09:26+5:30
दक्षिण कश्मीर का शोपियां जिला आतंकवाद प्रभावित इलाका है. इस महीने सुरक्षा बलों ने शोपियां में अब तक 8 आतंकियों को मार गिराया है.

लोकमत फाइल फोटो
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार (22 अप्रैल) को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शोपियां के मेल्होरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद मंगलवार रात को वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।
#UPDATE: Two more terrorists have been neutralised in the Operation Melahura (Shopian). Four terrorists have been killed in the operation till now. The operation is still underway. #JammuAndKashmirhttps://t.co/2nm4Vq7Qx5
— ANI (@ANI) April 22, 2020
17 अप्रैल को भी शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। ये दोनों कथित तौर पर स्थानीय बताये जा रहे हैं। बाद में, उन्हें उत्तर कश्मीर में ‘‘अज्ञात आतंकवादी’’ के रूप में दफना दिया गया। मुठभेड़ में जो आतंकवादी मारे गए, उनकी पहचान की जानी बाकी है। वे किस आतंकी संगठन से संबद्ध थे इसका भी पता लगाया जा रहा है। हालांकि, शवों को किसी को सौंपा नहीं गया क्योंकि पुलिस ने कहा कि उनकी पहचान नहीं हो पाई है और इसलिए उन्हें उत्तर कश्मीर में एक कब्रिस्तान में दफना दिया गया।