ठाणे, पांच दिसंबर महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मुंब्रा में शनिवार रात को एक निजी परिसर में आग लग गई जिससे चार दुकानें जलकर खाक हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि रात नौ बजे आग लगी और तेजी से फैल गई।
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।