UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश में बिजनौर में दारोगा समेत चार लोग कोरोना संक्रमित

By भाषा | Published: April 20, 2020 03:47 PM2020-04-20T15:47:40+5:302020-04-20T15:47:40+5:30

जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने बताया कि सबसे पहले थाने को संक्रमणमुक्त कर थाने के सभी पुलिसकर्मियों और दारोगा के सम्पर्क में आए सभी लोगों को पृथक कर उनके नमूने जांच को भेजे जाएंगे।

Four people including coroner, infected with coronation in Bijnor in Uttar Pradesh | UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश में बिजनौर में दारोगा समेत चार लोग कोरोना संक्रमित

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदारोगा की डयूटी दो सिपाहियों के साथ पृथक केंद्र पर लगी थी। डीएम ने बताया कि वे तीनों पहले से तबलीगी जमात से संबंध के आधार पर पृथक किए जा चुके थे।

बिजनौरउत्तर प्रदेश के बिजनौर में कोरोना वायरस के चार नये मरीजों में 59 वर्षीय दारोगा के भी शामिल होने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। जनपद में अब तक 23 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने सोमवार को बताया कि रविवार रात चार नमूनों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इनमें एक दारोगा भी शामिल है। दारोगा की डयूटी दो सिपाहियों के साथ पृथक केंद्र पर लगी थी। इन तीनों के नमूने 17 अप्रैल को जांच हेतु लिए गए थे। देर रात आयी रिपोर्ट मे दारोगा जांच में संक्रमित पाया गया जबकि दोनों सिपाहियों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। माना जा रहा है कि तमाम साधन और प्रशिक्षण के बावजूद लापरवाही की गयी है।

जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने बताया कि सबसे पहले थाने को संक्रमणमुक्त कर थाने के सभी पुलिसकर्मियों और दारोगा के सम्पर्क में आए सभी लोगों को पृथक कर उनके नमूने जांच को भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना से सावधानी का प्रशिक्षण दिया गया था और चिकित्सकों को दी जाने वाली सुरक्षात्मक किट तथा मास्क दिए गये थे।

स्पष्ट है कि लापरवाही हुई है अत: सभी थानों के पुलिसबल को दोबारा प्रशिक्षित करने के आदेश दिए गये हैं। अन्य तीन कोरोना मरीजों के संबंध मे डीएम ने बताया कि वे तीनों पहले से तबलीगी जमात से संबंध के आधार पर पृथक किए जा चुके थे। जिले मे अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हो गयी है। 

Web Title: Four people including coroner, infected with coronation in Bijnor in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे